Accident Update: भीषण सड़क हादसे के बाद सड़क पर लगा लाशों का ढेर , 12 श्रद्धालुओ के मरने व 23 घायल लोगो के परिजनों में मचा कोहराम

शाहजहांपुर । गोला गोकर्णनाथ मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल हुए हैं।चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगो ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देखते ही देखते सड़क पर लाशों का ढेर लग गया। और परिजन अपनों को तलाशते हुए दिखाई दिए। मिली खबर के अनुसार, गोला गोकर्णनाथ मार्ग पर खुटार कस्बे के नजदीक शनिवार रात ढाबे पर खड़ी बस में बजरी से भरा डंपर टकरा गया। टक्कर के बाद डंपर बस पर ही पलट गया।
इस कारण लोग बुरी तरह दब गए। हादसे में बस सवार 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। एक और घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। अभी 23 घायलों का इलाज चल रहा है। बता दे कि सीतापुर जिले के रहने वाले सभी लोग पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहे थे। भीषण हादसे की वजह डंपर के चालक को झपकी आना माना जा रहा है। हादसे के बाद डंपर चालक का पता नहीं चल पाया। उसकी तलाश की जा रही है।
डंपर की टक्कर से बस सवार यात्रियों में सीतापुर के थाना कमलापुर के गांव बड़ा जटहा निवासी केदारी की पत्नी 45 वर्षीय सोमवती, छोटेलाल की पत्नी छुटकी, रूपेश का 16 वर्षीय पुत्र अजीत, प्रमोद कुमार, शिवशंकर, रामदास की पत्नी 30 वर्षीय मीना देवी, थाना मछरेहटा के गांव घुरेनी निवासी गंगाराम की पत्नी 36 वर्षीय सुमन, पुत्र आठ वर्षीय आदित्य सहित दस लोगों की मौत हुई है।मृतकों के शामिल आदित्य (11) और अजीत (16) ने तो अभी ठीक से दुनिया भी नहीं देखी थी। वहीं केदारी, छोटेलाल, रामदास और गंगाराम की दुनिया ही उजड़ गई।
वहां मौजूद परिजनों का करुण क्रंदन मंजर की भयावहता बयां कर रहा था। यह हादसा कई परिवार को ऐसा जख्म दे गया, जिसे समय शायद ही भर सके। घटनास्थल पर डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मृत्यु हुई है। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सूचना पर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।