उत्तर प्रदेशमिर्जापुर
Mirzapur News: चिकित्सको ने 40 वर्षीय महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

मिर्जापुर। स्थानीय राजकीय अस्पताल में एक 40 वर्षीय महिला का ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने पेट से पांच किलो का ट्यूमर निकाला। कैंसर सर्जन ने टीम के साथ सफल ऑपरेशन किया। एसआईसी डा. तरुण सिंह न बताया कि महिला का पेट लगातार बढ़ता जा रहा था। कई जगह से इलाज करने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला। पीड़िता ने सोमवार को मंडलीय चिकित्सालय में कैंसर विशेषज्ञ डाॅ.राजेश कुमार को दिखाया। जांच देखने के बाद ऑपरेशन की तैयारी की गई। जनरल एनेस्थीसिया में डाॅ. चंदन, डाॅ. विशाल की टीम ने मरीज को बेहोश किया। डाॅ. राजेश, डाॅ. प्रतिभा ने आपरेशन कर पांच किलो का ट्यूमर निकाला गया, जो ओवरी से निकल रहा था। प्राचार्य डा. आरबी कमल ने बताया कि इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि महिला की बच्चेदानी और एक तरफ की ओवरी बरकरार है।