Varanasi News: मण्डुवाडीह पुलिस ने माल मुकदमाती आबकारी अधि० से संबन्धित माल के विनष्टीकरण की कार्यवाही की गयी

वाराणसी पुलिस आयुक्त के द्वारा लंबित मालों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर दिनांक-17.04.2024 को गठित टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारीयों की उपस्थिति में आबकारी अधिनियम के कुल ।। मुकदमों से संबंधित माल (शराब अंग्रेजी/देशी/कच्ची करीब 880 लीटर) को निर्धारित स्थान बी०एल०डब्ल्यू) परिसर में गड्ढा खुदवाकर नियमानुसार नष्ट कराने के उपरान्त पिपियों/पाउचों/शिशियो के टुकड़ों को गढ्ढे मे डाल कर गढ्ढे को बन्द करवाया गया। नष्ट किये गये माल शराब का सैम्पल लिया गया एवं वीडियो ग्राफी व फोटो ग्राफी की गयी तथा पंचनामा तैयार किया गया। जिसमे देशी शराब, अंग्रेजी शराब/बीयर व कच्ची शराब कुल 880 लीटर जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 4,77,000/- रू0 है। विनष्टीकरण के दौरान मौजूद टीम श्री संजीव कुमार शर्मा स०पु०आ० रोहनिया प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट श्री सिद्धार्थ गौतम मिश्रा अबकारी निरीक्षक सेक्टर-7 कमिश्नरेट उप 0नि0 सुरेन्द्र कुमार हे0मो0 राजेन्द्र प्रसाद शामिल रहे ।