Varanàsi : भाजपा की प्रचंड जीत के बाद वाराणसी में जश्न , सीएम , पीएम के कटआउट एवं चित्रों के साथ बधाईयों का लगा ताता

वाराणसी । दिल्ली में भाजपा के 27 साल बाद सरकार बनाने व मिल्कीपुर उप चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जश्न का माहौल बना हुआ हैं। आज सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की नजरें रुझान पर टिकी रहीं। इस दौरान भाजपा की बढ़त के साथ ही कार्यकर्ताओं व नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस दौरान ढोल – नगाड़ों पर लोग थिरकते रहे। बीजेपी जीत के बाद रविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में वाराणसी के नंदेश्वर स्थित पटाखे और मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।

वही भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में कोदई चौकी पर कार्यकर्ताओं ने भव्य जश्न मनाया। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नृत्य किया, एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर जश्न मनाया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटआउट एवं चित्रों के साथ बधाइयां देते हुए एक भव्य विजय जुलूस निकाला, जो कोदई चौकी से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे तक पहुंचा।