उत्तर प्रदेशवाराणसी

शिवपुर क्षेत्र में घटित लूटकांड का खुलासा , दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से मोटरसाइकिल व तमंचा ,कारतूस खोखा के साथ एक किलो आठ ग्राम गांजा भी बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से धारा 392/411 भा०द० वि०, व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व एवम धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण संदीप कुमार गोंड पुत्र पारसनाथ गोंड निवासी 524/206 कैलाशपुरी कालोनी टकटकपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी 2. रजनी चौबे उर्फ राजा चौबे पुत्र नरवदेश्वर चौबे निवासी प्लाट न0 01 सीर गोवर्धनपुर थाना लंका जनपद वाराणसी को 10.जनवरी को चमाव गांव में जेआरसी ईट भट्टा के पास से समय करीब 21.04 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 किलो 08 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण गिरोह बनाकर अपराध करते हैं तथा मोबाइल लूट कर उसी लूटे हुए मोबाइल से रैपिडो के माध्यम से मोटर साइकिल बुक करके सवारी बनकर गाड़ी पर बैठ जाते हैं और सुनसान स्थान पर ले जाकर चालक को डरा धमकाकर तमंचा दिखाकर मारपीट कर वाहन व मोबाइल छीन लेते हैं तथा नशे का व्यापार भी करते हैं और नाजायज गांजा खरीदकर नशा करने वाले लोगों को पुडिया बनाकर महंगे दाम पर बेच कर अवैध धन अर्जित करते हैं। अभियुक्त संदीप कुमार गौड़ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल खिलाड़ी रहा है जो स्पोर्ट कोटे में ही पूर्व में वर्ष 2011 में आर्मी में सोल्जर की नौकरी करता था तथा इंडिया फुटबाल टीम से वर्ष 2011 में ब्राजील तथा अमेरिका आदि जाकर फुटबाल मैच भी खेला है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- शिवपुर प्रभारी निरीक्षक रवि शंकर त्रिपाठी
उ0नि0 अरुण कुमार सिंह उ0नि0 गौरव सिंह उ0नि0 भरत चौधरी का0 भावेश मिश्रा का0 बालमुकुन्द मौर्य का0 ज्ञानेन्द्र यादव शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button