Chandauli : पूर्वांचल में पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के एकीकरण का अभियान तेज, पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग जोर पर

संवाददाता, चंदौली
चंदौली समाचार:
वाराणसी-चंदौली सीमा पर स्थित पड़ाव में निष्पक्ष काशी न्यूज़ कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारिता जगत और सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रतिनिधियों ने एकजुटता का संदेश दिया। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय मीडिया फाउंडेशन एवं इंटरनेशनल मीडिया आर्मी के संस्थापक तथा केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष ए.के. बिंदुसार ने की।
बैठक में बिंदुसार ने पूर्वांचल के पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाने के अभियान को गति देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि, “अब समय आ गया है जब पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर आवाज़ बुलंद करें।” उन्होंने देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और कहा कि इसको लेकर जल्द ही एक बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
बैठक में निष्पक्ष काशी न्यूज़ के प्रधान संपादक आशुतोष पांडेय, शकुन टाइम्स के राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन एवं सह संपादक मिथिलेश कुमार मौर्या, और केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के संयुक्त केंद्रीय अध्यक्ष पं. मदन मोहन पाठक सहित निर्मल राष्ट्र, वॉइस ऑफ ए टू जेड, निष्पक्ष काशी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह अभियान न केवल पत्रकारिता को मजबूती देने की दिशा में एक सार्थक पहल है, बल्कि सामाजिक बदलाव के लिए पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयास की बुनियाद भी रखता है। बैठक के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आने वाले समय में पूर्वांचल से एकजुट होकर देशव्यापी पत्रकार सुरक्षा आंदोलन की शुरुआत होगी।