उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : नगर आयुक्त के द्वारा शेड मालगोदाम एवं पार्किंग स्टैंडो का किया गया निरीक्षण

वाराणसी । नगर आयुक्त के द्वारा आज कैन्ट स्थित शेड मालगोदाम तथा नगर के कुछ पार्किंग स्टैंडो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त सबसे पहले कैन्ट स्थित शेड मालगोदाम का निरीक्षण करने पहुॅचे, जो नगर निगम की सम्पत्ति है, जहॉ पर पहले तहबाजारी के लिये 34 दुकानें दी गयी थी, जिसे शासन के आदेश पर निरस्त कर दिया गया है। नगर आयुक्त के निरीक्षण में पाया गया कि शेड मालगोदाम अत्यन्त जर्जर स्थिति में, कभी भी गिर सकता है, जिसके कारण जानमाल की क्षति हो सकती है। नगर आयुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्यवाही करते हुये इस भवन को गिराया जाय। नगर निगम द्वारा विगत दिनों ही उक्त भवन पर जर्जर होने की नोटिस चस्पा की गयी है। इसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा आज लहुराबीर, दुर्गाकुण्ड के तीन वाहन स्टैंडों, जालान घर, संकट मोचन में चल रहे आटो वाहन एवं दुपहिया एवं चार पहिया वाहन स्टैंडो का निरीक्षण किया गया। प्रभारी राजस्व द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय 24 स्थानों पर आटो स्टैंड एवं 18 स्थानों पर दुपहिया एवं चार पहिया वाहन स्टैंडों को संचालित किया जा रहा है।

Advertisements

नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सभी वाहन स्टैंडों के लिये तत्काल प्लान तैयार किया जाय, जिससे इन सभी स्थानों से अतिक्रमण मुक्त करते हुये चिन्हांकन कर छतरी, बोर्ड, ई-चार्जिंग की व्यवस्था इत्यादि आधुनिक तरीके से बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाय, जिससे आने जाने में आम नागरिकों एवं वाहन खड़ा करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त के साथ प्रशिक्षु आई0ए0एस0 अधिकारी श्री शाही आश्रित, मुख्य अभियन्ता श्री मोईनुद्दीन, सहायक नगर आयुक्त श्री अनिल यादव आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button