उत्तर प्रदेश
UP News: एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी , 462 तोते संग तस्कर को किया गिरफतार

सीतापुर । कमलापुर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर नर्सरी के पास से एसटीएफ ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 462 तोते संग तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दे मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ के उप निरीक्षक अमित तिवारी अपने हमराही व डिप्टी रेंजर अभिषेक सिंह वन विभाग के साथ दाऊदपुर नर्सरी के पास पहुंचे।थोड़ी देर बाद एक बोलेरो आती दिखी। घेराबंदी कर बोलेरो से प्रतिबंधित प्रजाति के 462 तोते बेचने जा रहे रईस अहमद 39 वर्ष, निवासी पहाड़पुर पोस्ट महेशपुर थाना खैराबाद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के संबंध में अमित तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पीलीभीत क्षेत्र के वन क्षेत्र से प्रतिबंधित प्रजाति के पक्षियों को पकड़ कर उनकी तस्करी हो रही है। जिस आधार पर बरामदगी व गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया ।