Chandauli News : मुगलसराय पुलिस टीम ने चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को अगली घटना के अंजाम देने से पूर्व ही किया गया गिरफ्तार

चंदौली । अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया , डॉ0 ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए जारी किये निर्देश के क्रम में डॉ ,अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिह अपर पुलिस अधीक्षक एवं अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण व नगदी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा हैं की दिनांक 14.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक मुगसृलसराय को मुखवीर से सूचना मिली कि चोरों का गिरोह जो चोरी करने की फिराक में घंटाबीर बाबा मंदिर के पास है इस सूचना पर थाना स्थानीय से पर्याप्त पुलिस बल के साथ घण्टा बीर बाबा मंदिर के पास पहुचें तो हिकमत अमली से छिप छिपा कर देखा गया तो 01 पुरूष व 6 महिलाएँ चोरी की योजना बना रही थी। पुलिस टीम को देखते हुए भागने के दौरान घेराबन्दी करके पकड़ लिया गया पकडे गये अभियुक्तगण के पास से एक छोटा फ्लेम लाइटर व एक गैस लाइटर रिफिल व एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी में सुहागा पाउडर व एक स्लेटी कलर का इलेक्ट्रनिक छोटा तराजू व 10 ग्राम का बट खरा व एक लोहे का छोटा कटर, पिलास, कैची व एक सोने का हार ,06 सोने की चैन लकेट लगा हुआ मोटी पतली तथा 03 लगा हुआ काले व मैरून कलर की गुरिया में पिरोया सोने का मंगलसूत्र व सोने की छोटी-छोटी तीन जोड़ी कान की बाली व सोने के तीन व एक जोड़ी सोने की कान में पहनने वाला सुई धागा व एक जोड़ी सोने का कान का झुमका व 05 पुराने चांदी की अंगुठी व 02 जोड़ी पुरानी चांदी का पायल व 41,500 रु0 नगद बरामद हुआ बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-228/2024 धारा-401/411/413 भादवि पंजीकत किया गया है ।
अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार 06 महिला व 01 पुरुष अभियुक्तों ने बताया कि हमारा एक गिरोह है जो मुगलसराय व वाराणसी के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर आभूषण की चोरी करने का काम किया करते है। आज मुगलसराय चौकी क्षेत्र जलीलपुर मे चोरी करने की फिराक में आये हुए थे। मौका मिलने पर महिलाओं के गले का चैन भी चुराने का काम करते है। यही हम लोगो का धंधा व जीने खाने का जरिया है। इन्होने बताया कि 02.02.2024 को नई बस्ती के पास ईरिक्शे में बैठी एक महिला से उसकी सोने की चैन धोखाधडी से चोरी कर लिया था दिनांक 13.06.2024 को घंटावीर बाबा मुगलसराय के पास से एक महिला से उसकी चेन धोखाधडी से चोरी कर लिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त-शिंकू पुत्र लल्लन निवासी हिरामनपुर थाना सिधौरा जिला वाराणसी । रेखा पत्नी शिंकू निवासी हिरामनपुर थाना सिधौंरा जिला वाराणसी
आशा पत्नी अनिल निवासी मकरा गिलोचन महादेव थाना जलालपुर जिला जौनपुर सावित्री पत्नी भोला निवासी पतरही थाना चंदवक जनपद जौनपुर पिंकी पत्नी रामधनी निवासी कुकरौठी थाना कोतवाली भदोही जिला भदोही शीला कुमारी पत्नी कैलाश निवासी बड़ालालपुर थाना शिवपुर जिला वाराणसी गुड्डी पत्नी विनोद निवासी बड़ालालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह
उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी जलीलपुर उ0नि0 खुसबू यादव चौकी प्रभारी चन्धासी
उ0नि0 पूजा कौर चौकी प्रभारी औद्योगीक नगर हे0का0 मकसूदन राम का0 नजाकत हुसैन हे0का0 अशोक राय हे0का0 वृजेश कुमार हे0का0 नीरज सिंह हे0का0 प्रदीप सिंह हे0का0 गौरव सिंह हे0का0 कैलाश यादव हे0का0 संतोष कुमार शामिल रहे ।