Varanasi News: प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व स्वच्छता महाभियान की हुई शुरुआत, एक वृक्ष श्रीराम जी के नाम का दिया संदेश

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से अयोध्या में होने जा रहे श्री राम मंदिर में भगवान के नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रदेश में 14 जनवरी से 9 दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। रविवार से वाराणसी शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में सफाई सजावट और भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने तेलिया बाग चौराहा स्थित चौरा माता मंदिर परिसर एवं आसपास सफाई की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर भाजपा ने तय किया कि मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक हम हर तीर्थ स्थल और मंदिर की सफाई अभियान में शामिल होंगे और वहां भजन कीर्तन भी करेंगे।

22 जनवरी को हम सभी अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाकर प्रभु श्री राम की आराधना करेंगे। बागेश्वरी मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा की अध्यक्षता में हुए स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, एडवोकेट अशोक कुमार, पार्षद सुशील गुप्ता आदि मौजूद रहे। वही दूसरी ओर महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में महमूरगंज स्थित बेचू महादेव मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता करते हुए मंदिर की धुलाई कर पूजन अर्चन किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा गोपाल, महानगर मंत्री मधुप सिंह, पार्षद सिंधु सोनकर, राजेंद्र प्रसाद, पंकज पटेल आदि मौजूद रहे। पूर्व राज्यमंत्री एवं दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने काशी विश्वनाथ मंदिर एवं आदि विश्वेश्वर मंदिर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने श्री विश्वनाथ धाम एवं धाम को जोड़ने वाली गोदौलिया से मैदागिन की सड़क पर भी ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य गण, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान जिलाधिकारी एस राज लिंगम भी मौजूद रहे।

स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, आत्मा विश्वेश्वर आदि मौजूद रहे। श्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में महापौर अशोक तिवारी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की इस दौरान चीफ प्राक्टर अभिमन्यु सिंह, प्राक्टर वी के शुक्ला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भाजपा मंडल रामनगर में मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह एवम कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र पांडेय के साथ शीतला माता मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । साथ ही पम्पाशहर पोखरा पंचवटी के पास एक वृक्ष श्री राम के नाम का वृक्षारोपण किया गया। 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शीर्ष नेतृत्व निर्देशानुसार नगर में आज से स्वच्छता अभियान 21 जनवरी तक चलाया जा रहा है। जिसमे मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन नगर के मंदिरों में संगठन की ओर से साफ-सफाई, उनकी साज सज्जा तथा भजन- कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही उन्होंने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं स्वच्छता अभियान को शुरू किया। धूल-मिट्टी को साफ़ करने के लिए झाडू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान को पूरे राष्ट्र के लिए एक जन-आंदोलन का रूप दिया और उन्होंने कहा था कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। उन्होंने “न गंदगी करेंगे, न करने देंगे।” का मंत्र भी दिया था । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता , जितेंद्र पांडेय मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह , संजय वाल्मीकि, धनंजय यादव, रमेश साहनी, विनोद सिंह पटेल, सुनील श्रीवास्तव, श्याम सेठ प्रमुख रूप से रहे। महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ के अनुसार रविवार को महानगर के सभी मंडलों में हुए स्वच्छता अभियान के दौरान मंडल अध्यक्ष गण संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, अभिषेक वर्मा गोपाल, शत्रुघ्न पटेल, जगन्नाथ ओझा, अजय प्रताप सिंह, अजीत सिंह, रतन कुमार मौर्य, कमलेश सोनकर व सिद्धनाथ शर्मा आदि शामिल रहे।