Varanasi : चेतगंज पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विभिन्न धाराओं से संबंधित वांछित अभियुक्तगण अमित पाठक पुत्र जय प्रकाश पाठक निवासी सी-2/82 हंकार टोला थाना चेतगंज वाराणसी मूलपता ग्राम बथावल थाना सकलडीहा जिला चंदौली व आनन्द पाण्डेय पुत्र स्व० मुन्ना लाल पाण्डेय निवासी सी0के0 65/278 बड़ी पियरी थाना चौक वाराणसी को 04.जून को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक चेतगंज दिलीप कुमार मिश्रा
उप०नि० रणजीत कुमार श्रीवास्तव हे0का0 नरेन्द्र तिवारी
हे0का0 भरत यादव का० संजय प्रताप का० रितिक राज शामिल रहे ।