Varanàsi : अग्रहरि समाज महानगर द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया

वाराणसी, निष्पक्ष काशी न्यूज । 76 वा, गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को अग्रहरि समाज महानगर वाराणसी द्वारा लॉट भैरव अग्रहरि वाला बाग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । महानगर अध्यक्ष रमेश अग्रहरि , उपाध्यक्ष लाल चंद्र अग्रहरि ,महामंत्री भरत लाल अग्रहरि कोषाध्यक्ष अनूप कुमार अग्रहरि आदि लोगो ने ध्वजारोहण किया ।इस दौरान अग्रहरि समाज के लोगों को संविधान पालन के साथ ही देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अग्रहरि समाज के अध्यक्ष रमेश अग्रहरि वीर सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था । हमारा संविधान को केवल एक किताब नहीं बल्कि राष्ट्र के बराबर दर्जा होता है संविधान सर्वोपरि है।संविधान सभा द्वारा इतनी भाषा इतनी बोलिया, इतने प्रदेश तथा उनकी विविधताओं को समाहित करते हुए संविधान को लिखा गया । उन्होंने कहा कि भारत जितनी विविधता पूरे विश्व में नहीं हैं । हमारी सच्ची श्रद्धा संविधान के प्रति होना चाहिए । संविधान हमे हमारे मूल कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्र सर्वोपरि की भावना हमेशा हमारे अंदर निहित होनी चाहिए । हम सभी विधायिका न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के तहत मिले अधिकारों से बंधे हैं। संविधान द्वारा हमे मूल अधिकार तथा कर्तव्य भी मिले हैं हम अपने दैनिक जीवन में कैसे संविधान को लागू करे ये हमारे दैनिक कर्तव्य से पता चलता है किसी नागरिक के जीवन को अहित पहुंचे ऐसा कोई काम नहीं किया जाए । ध्वजारोहण के अंत में अग्रहरि समाज द्वारा आगंतुकों का भव्य भोज का आयोजन किया गया था जिसका लुप्त आगंतुकों ने जमकर उठाया ।