उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi : रामकटोरा क्षेत्र स्थित रानी सत्ती इलेक्ट्रॉनिक जोन ने कराया विशाल भंडारे का आयोजन

वाराणसी । लहुराबीर रामकटोरा क्षेत्र के रानी सती इलेक्ट्रॉनिक जोन ने रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया । महाकुंभ से आए हुए दर्शनार्थी और काशी के भी दर्शनार्थीयों को भोजन नमकीन पानी चाय वितरण किया गया । उपस्थित लोगों ने बताया कि भंडारे का आयोजन सुबह से ही चल रहा हैं जिसमें लगभग कई हजारों भक्त दर्शनार्थी भोग पाकर प्रसन्न हुए । जिसमें मुख्य रूप से अनूप श्रीवास्तव, बजरंग श्रीवास्तव, आनंद अग्रवाल, अवनेंद्र तिवारी, विनय पांडेय, अजय कुमार, प्रमोद कुशवाहा, दुर्गेश मिश्रा, धनंजय विश्वकर्मा, मनमोहन सिंह, ऑल रानी शक्ति के स्टाफ आदि लोग उपस्थित रहे।।