उत्तर प्रदेश
पिंडरा वकीलों का न्यायिक कार्य बहिष्कार अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन के खिलाफ*

पिंडरा वाराणसी के पिंडरा तहसील में वकीलों ने अधिवक्ता अधिनियम में मनमाने ढंग से किए जा रहे संशोधन के विरोध में मंगलवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। वकीलों ने इस संशोधन को अनुचित बताते हुए इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल एवं महामंत्री सुधीर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार श्वेता पटेल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने इस संशोधन को तत्काल वापस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में तहसील के अधिवक्ता मौजूद रहे।