UP News: झूठी शान को लेकर पिता ने अपनी ही बेटी का गला रेतकर हत्या कर दी

मुजफ्फरनगर । झूठी शान के खातिर शाहिद नामक एक पिता ने अपनी ही बेटी सहनुमा 18 वर्ष का गला रेतकर हत्या कर दी । घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कूकड़ा गांव की है। आरोपी पिता पहले तो मौके से फरार हो गया फिर कुछ देर बाद घटनास्थल पहुंच गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि शाहिद पल्लेदारी का कार्य करता है। उसके चार लड़के और तीन लड़की है, इनमें एक लड़की की हत्या कर दी गई है।
आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।हत्या के बाद आरोपी पिता मौके पर पहुंच गया। लोगों के बीच कहा कि किसी का कोई कसूर नहीं है, मैने हत्या की है। बेटी को बार-बार इज्जत की दुहाई दे रहा था। तीन दिन से बेटी लगातार मोबाइल पर बात कर रही थी।
लोगों के बीच खड़े शाहिद ने कहा कि इस्सोपुर गांव के फकीर के लड़के से बेटी बात करती थी। परिवार ने मना किया। उसे दुहाई दी कि समाज क्या कहेगा, लेकिन वह नहीं मानी। पिछले तीन दिन से वह बात नहीं सुन रही थी। इसी वजह से हत्या कर दी।