उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण , दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल द्वारा मंगलवार 10 जून को पुलिस कार्यालय का निरीक्षण कर प्रधान लिपिक कार्यालय एवं विभिन्न शाखाओं के निस्तारित व लम्बित प्रकरणों के संबंध में समीक्षा की गयी। इस दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी लम्बित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाए एवं डीसीपी (मुख्यालय) द्वारा इस सम्बन्ध में साप्ताहिक समीक्षा की जाए। उक्त समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय शिवहरी मीना, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध/लाइन) श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी/सम्बन्धित शाखा प्रभारी मौजूद रहे।