Crime : जावाल लूटकांड का पर्दाफाश दो आरोपी गिरफतार ,लूट का दस हजार रुपए व मोबाइल बरामद

सिरोही । बरलूट पुलिस ने जावाल लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए 10 हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद किया है। इस संबंध में बरलूट थाना प्रभारी गोपाललाल के अनुसार पांच दिन पूर्व बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था पुलिस ने टीम गठित कर ने हरजी चौराहा, जावाल, थाना बरलूट, जिला सिरोही निवासी उत्तम कुमार उर्फ अरूण पुत्र प्रकाश कुमार वाल्मीकी और विनोद कुमार पुत्र रामलाल हीरागर को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 10 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम कांस्टेबल मदनलाल, भीखाराम और मघाराम की टीम शामिल रही। पुलिस के अनुसार इस मामले में पाडीव, हाल तहसील रोड, सुमेरपुर निवासी लसाराम पुत्र वालाजी गर्ग ने गत 12 मई 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 11 मई 2024 को वे शादी में गोल आए थे।
उसका लडका इन्द्रकुमार करीब 1:30 बजे जावाल में खाना खाने आया था कि जावाल निवासी अरूण पुत्र प्रकाश ने उसके लड़के को जबरन शराब पिलाने की कोशिश की। उसके लड़के ने शराब पीने से मना किया तो अरूण तथा उसके चार-पांच दोस्तों ने उसके लड़के इन्द्र के साथ लात-घूसों से मारपीट की।