Varanàsi : एनडीआरएफ महानिदेशक का वाराणसी दौरा: आपदा तैयारियों और देव दीपावली सुरक्षा का निरीक्षण

वाराणसी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ के महानिदेशक, पीयूष आनंद (भा.पु.से.) अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं। इस दौरे का उद्देश्य एनडीआरएफ 11वीं वाहिनी मुख्यालय और साहुपुरी, चंदौली स्थित कैंप में आपदा बचाव उपकरणों, जवानों के प्रशिक्षण, और उनकी तैयारियों का निरीक्षण करना है। साहुपुरी कैंप में पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए वृक्षारोपण का भी आयोजन किया जाएगा।

महानिदेशक राजघाट पर गंगा में जल आपदा राहत-बचाव प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके अलावा, नाव संचालकों, नाविकों और गंगा के किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए एनडीआरएफ द्वारा आयोजित जल आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद, महानिदेशक सैनिक सम्मेलन में जवानों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
शाम को दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली और गंगा आरती में शामिल होने का भी कार्यक्रम है। उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि दौरे का मुख्य उद्देश्य एनडीआरएफ वाराणसी की आपदा तैयारियों का निरीक्षण और जवानों का मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि देव दीपावली के अवसर पर एनडीआरएफ की टीमें गंगा के प्रमुख घाटों पर अत्याधुनिक उपकरणों के साथ तैनात रहेंगी ताकि आपातकालीन स्थिति में तेजी से सहायता दी जा सके।