Chandauli News: इलिया पुलिस ने दो वांछित वारण्टी को किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा शराब/अवैध गोतस्करों/वांछित वारण्टियो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना इलिया के निर्देशन में उ0नि0 भूपेशचन्द कुशवाहा थाना इलिया के द्वारा दिनांक 05.05.2024 को उस समय सफलता मिली माननीय सिविल जज (जूनियर डिविजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया जनपद चन्दौली द्वारा जारी NBW से अवगत कराते हुये समय करीब 9.15 बजे वारंटी 1. दीपक पुत्र स्व0 राम जी नि0 ग्राम खोजापुर थाना इलिया जनपद चन्दौली 2. दारा उर्फ पिंटू पुत्र स्व0 रामजी नि0 ग्राम खोजापुर थाना इलिया जनपद चन्दौली को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक पुत्र स्व0 राम जी नि0 ग्राम खोजापुर थाना इलिया जनपद चन्दौली
व दारा उर्फ पिंटू पुत्र स्व0 रामजी नि0 ग्राम खोजापुर थाना इलिया जनपद चन्दौली के रूप में हुई।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज थाना इलिया उ0नि0 भूपेशचन्द कुशवाहा उ0नि0 साहबदीन यादव शामिल रहे ।