UP News: दर्दनाक घटना , जहर व जलने से एक ही परिवार के तीन लोगो ने की आत्महत्या

गाजियाबाद । मुरादनगर के रेवड़ी गांव में विगत दिनों दर्दनाक खबर मिली है । यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या कर ली है । बता दे की पहले निशा नामक महिला ने अपनी दो साल की बेटी शालू को जहर दे दिया और फिर खुद खा लिया। पत्नी को बेहोशी की हालात में देखकर पति अंकुर ने भी खुद को आग लगा ली ।और तीनों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पति अंकुर को जलता देख आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर उसे स्थानीय सुभारती अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद निशा व शालू को मोदीनगर के जीवन अस्पताल में भर्ती कराया, वहां पर उन्हें भी डॉक्टरों ने उन दोनो को भी मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना तीनो का अंतिम संस्कार कर दिया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई।