Varanasi : पुलिस आयुक्त द्वारा सुगम यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र का किया गया भ्रमण, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल द्वारा शुक्रवार 4 जुलाई को आगामी श्रावण मास में आने वाले कावड़ियों तथा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र का भ्रमण कर गश्त किया गया। इस दौरान मैदागिन से काल भैरव, चौक, विशेश्वरगंज आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त कर अतिक्रमण के विरूद्ध चल रहे अभियान की स्थिति का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पैदल गश्त के दौरान सड़कों और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने तथा यथास्थिति बनाये रखने की हिदायत दुकानदारों को दी गयी।

आगामी श्रावण मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की आवागमन के दृष्टिगत क्षतिग्रत बिजली के खम्भों, खुले तारों व अन्य संभावित दुर्घटना कारकों के निवारण हेतु सम्बन्धित विभागों से पत्राचार कर समय से दुरुस्त कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सोमवीर सिंह सहित सम्बन्धित थाना प्रभारी उपस्थित रहे।