Varanasi News: चौबेपुर पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी , चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ चार चोर को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से थाना चौबेपुर क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिलों की चोरियों से सम्बन्धित अभियुक्तगण ,अनुज सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी ग्राम कल्यानपुर छाही थाना सारनाथ , वैभव पाण्डेय पुत्र नरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम सरैया नं0-02 थाना चौबेपुर आकाश पाण्डेय पुत्र रामप्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम कल्यानपुर छाही थाना सारनाथ व जितेन्द्र नाविक पुत्र पूनवासी निवासी ग्राम खरगीपुर थाना चौबेपुर को 10.मार्च को चौबेपुर थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अभियुक्तगण की निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग साथ में एक गिरोह की तरह मिलकर गाड़ियों की चोरी करते हैं। जिसे जहां से जो मोटरसाइकिल मिल जाती है उसे चुरा लेता है। फिर हम लोग मोटर साइकिल बेचकर बिक्री का पैसा आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते हैं और उसी पैसे से पार्टी वगैरह करते हैं। गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल
उ0नि0 अजय पाल चिरईगांव
उ0नि0 दिलेश कुमार सरोज
उ0नि0 अवधेश कुमार उ0नि0 अयोध्या प्रसाद मिश्र हे0का0 प्रदीप पटेल का0 सुरेंद्र यादव
का0 पंकज कुमार का0 अनुज कुमार सिंह शामिल रहे ।