Varanasi : फूलपुर में आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 24 अप्रैल, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा के शांति के लिए फूलपुर व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापरियों ने बाजार में बुधवार को कैंडल मार्च निकाला एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सभी लोगों ने सरकार से मांग किया कि इस आंतकी घटना को अंजाम देने वालों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। लोगों ने मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन रह कर श्रद्धांजलि दी और घायल लोगों को अतिशीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।
श्रद्धांजलि सभा में उद्योग व्यापार मंडल फूलपुर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल सपालू, मुन्ना चौरसिया, जे पी पटेल, अभिषेक अग्रहरी, भरत जायसवाल, राजकुमार गुप्ता राजू, कमलेश गुप्ता, राजेश, बृजेश सिंह, सुनील पटेल, विजय पटेल, पवन अग्रहरि, अभिषेक अग्रहरि, नंदलाल पटेल, फत्तू यादव, राजेश अग्रहरी, दिलीप विश्वकर्मा, दुर्गेश अग्रहरी, महेंद्र, आयुष, शिवम, नखकड़ सहित व्यापार मंडल के अनेकों व्यापारीगण उपस्थित रहे।