पटनाबिहार

Patna News: बिहार में डबल इंजन की सरकार बन गई है अब भू माफियाओं को उल्टा लटकाया जाएगा और फिर सीधा किया जाएगा : अमित शाह

पटना । बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को पालीगंज में बीजेपी के अतिपिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार में डबल इंजन की सरकार बन गई है अब भू माफियाओं को उल्टा लटकाया जाएगा और फिर सीधा किया जाएगा। एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले जेल भेजे जाएंगे। लालू यादव का एक ही सपना है अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना और उधर सोनिया गांधी का एक ही सपना है अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी मोदी को बिहार में 31 सीटें दी तो 2019 में 39 सीटें दी। वर्ष 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डालना है। उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र की भूमि चंद्रगुप्त और चाणक्य जी की भूमि है। यह भूमि स्वामी सहजानंद जी,बाबू कुंवर सिंह जी, जयप्रकाश नारायण, बाबू जगजीवन राम जी,राजेंद्र प्रसाद जी की भूमि है।अमित शाह ने कहा कि इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव सत्ता में रहे, लेकिन कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मान करने का काम नहीं किया। बिहार के पिछड़े वर्ग के हितैषी और बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम पीएम मोदी ने किया।कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया। लालू जी भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर अपने परिवार के लिए बिताया। सोनिया गांधी का एक मात्र लक्ष्य है- राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना। लालू यादव का एक मात्र लक्ष्य है- अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना। गरीब का अगर कोई भला कर सकता है तो केवल और केवल नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी कर सकती है। डबल इंजन की सरकार एक कमेटी गठन करेगी और जिन-जिन ने गरीबों की भूमि हथियाई है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी और उन्हें जेल में डालने का काम करेगी।आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टी है। आरजेडी ने चारा घोटाला, वर्दी घोटाला, पाइप घोटाला, रेलवे होटल के आवंटन में घोटाला, बालू घोटाला किया और अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति बेटे-बेटियों के नाम की। वहीं कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला, टूजी घोटाला, ऑगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, चिटफंड आदि घोटाला किया। जबकि पीएम मोदी पर एक पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने देशभर के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 80 करोड़ लोगों को 5 किलो मुफ्त अनाज और 12 करोड़ गरीबों को शौचालय देने का काम किया। इसके अलावा 4 करोड़ गरीबों को आवास, 10 करोड़ गरीब माताओं को उज्ज्वला के तहत गैस सिलेंडर और 14 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाने का काम किया हैं ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button