उत्तर प्रदेशजौनपुर

Jaunpur News: जौनपुर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रमजान के तीसरे जुमा की नमाज सकुशल संपन्न

जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव व माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत एवं रमजान के तीसरे जुमा को लेकर प्रशासन सुबह से ही अलर्ट रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा कराई गई, इस दौरान कही भी विरोध देखने को नहीं मिला। इसको लेकर बड़ी मस्जिद से लेकर शहर के विभिन्न मुस्लिम इलाकों में पुलिस गश्त करती रही। एसपी डाॅ.अजयपाल शर्मा से लेकर पुलिस के जवान वर्दी व सादे ड्रेस में भ्रमण करते देखे गए।पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा ने करीब 12 बजे फोर्स के साथ बड़ी मस्जिद व आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण किया। 12:30 बजे नमाज अदा की गई। इसके अलावा शहर के अन्य मस्जिदों में भी जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई। मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में मौत के मद्देनजर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस सुबह से गश्त कर रही थी। वही दूसरी ओर खेतासराय में रमजान का तीसरा जुमा सकुशल संपन्न हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार, थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह फोर्स के साथ गश्त करते रहे। मुंगराबादशाहपुर में भी जुमे की नमाज के वक्त एहतियात के तौर पर मस्जिदों में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। पुलिस के दो वाहन नगर व आसपास के क्षेत्रों में चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे । मछलीशहर नगर की शाही मस्जिद, जुमा मस्जिद, जमा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में जुमा की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई।मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर प्रशासन चौकन्ना रहा। जगह-जगह होमगार्ड एवं पुलिस के जवान तैनात रहे। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया, सीओ गिरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह मामले पर निगाह बनाए हुए थे।
जफराबाद क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को जुमे की नमाज पुलिस की निगरानी में संपन्न हुई। जफराबाद थाना प्रभारी सुरेंद्रनाथ सिंह ने जफराबाद कस्बे, नाथुपुर में मस्जिद के पास स्वयं मौजूद रहे। जलालपुर क्षेत्र में थाना प्रभारी जलालपुर राजेश यादव कबुलपुर व कोठिलापुर मस्जिद पर जुमे की नमाज के समय मौजूद रहे। नमाज अदा करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर स्थित मदीना जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने के दौरान मस्जिद कमेटी के दो पक्ष आमने-सामने हो गए। एक पक्ष नमाज अदा करने से दूसरे पक्ष को रोक रहा था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस के हस्तक्षेप से किसी तरह लोगों ने नमाज अदा की। मौलाना रमजान अली ने करीब 100 लोगों को नमाज अदा कराई। मस्जिद कमेटी के मेंहदी हसन ने प्रशासन से रमजान के अंतिम जुमा पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग है। थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है। नमाज अदा करने तथा कराने में कोई दिक्कत नहीं आने पाएगी।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button