उत्तर प्रदेशवाराणसी
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे , जिला अध्यक्ष सुजीत यादव के घर श्रद्धांजली समारोह में हुए शामिल

वाराणसी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है। वे दोपहर में निजी विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरें। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इसके बाद एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए लोहता भट्टी स्थित समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान के घर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम में पहुंचें । इसके बाद जिला एवं शहर के प्रमुख कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान चुनाव की आगामी रणनीति पर प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे। शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।