महिलाओ के प्रति अपराधो के मामले में पहले स्थान पर ,पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है : कांग्रेस प्रवक्ता,राजीव सिंह

वाराणसी । काग्रेस के प्रवक्ता राजीव सिंह ने मंगलवार को मैंदागिन स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है। अपराधी बेखौफ होकर प्रतिदिन अपराधो को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा की वर्ष 2023 एन सी आर बी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों के मामलों में पहले स्थान पर है। इसी रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत में होने वालो अपराधों में 15 प्रतिशत अपराध उत्तर प्रदेश में होते है। हालत कितने किल बदत्तर हो गये हैं । इसकी सिर्फ दो बानगी देखिए। श्री सिंह ने कहा की एक प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहा 2,नवंबर को आईआईटी बीएचयू की छात्रा का तीन लड़कों द्वारा जबरन गन प्वाइंट पर उसकी नग्न अवस्था का वीडियो बनाया गया एवं दुष्कर्म किया गया। उन्होंने कहा की दिनांक 03 नवम्बर को ही कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने बता दिया था कि इस घटना में भाजपा के लोगों का हाथ है। इस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। दिनांक 05 नवम्बर को सीसीटीवी फुटेज से लड़कों की पहचान कर ली गई 8 नवम्बर को पीडिता द्वारा भी उनकी पहचान कर ली गई। आरोपियों की पुष्टि होने के पश्चात भाजपा द्वारा उन्हें मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार में भेज दिया गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आरोपियों की पहचान होने के बाद भी उनको गिरफ्तार करने में दो महीने क्यों लगे? क्या 5 राज्यों में चुनाव के कारण भाजपा आरोपितों को बचा रही थी? अगर छात्रों और काग्रेस अध्यक्ष का इतना दबाव न होता तो शायद आरोपित पकड़े भी नहीं जाते।
संवेदनहीनता की पराकाष्टा है और दुर्भाग्य यह है की ये घटना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की है। उन्होंने कहा की दूसरी घटना प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के क्षेत्र गोरखपुर की है जहां विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस द्वारा कथित मुठभेड में मार दिया गया। ये बात आइने की तरह साफ है कि गोरखपुर के रहने वाले विनोद उपाध्याय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने विरोधी रहे हैं योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद विनोद उपाध्याय पर शिकंजा बढ़ता गया और क्रमश.उन पर ईनाम की धनराशि भी मामले को गंभीर दिखाने के लिए बढ़ाई गई।
यह मुठभेड व्यक्तिगत कुंठा और राजनैतिक विद्वेष से प्रेरित है और योगी सरकार का एक जाति विशेष विरोधी चेहरे को उजागर करती है। कांग्रेस पार्टी इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है।