उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : पुलिस मुठभेड़ में तीन गौतस्कर गिरफ्तार , पशुओं को छुपाकर वध हेतु ले जा रहे थे बिहार

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी । ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रामनगर पुलिस टिम ने मुठभेड़ के दौरान तीन गौतस्कर को गिरफ्तार कर सफलता हासिल किया हैं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर में लगी गोली । जिसका उपचार ट्रामा सेंटर में हुआ । पुलिस ने उक्त तस्कर के कब्जे से एक अवैध तमंचा ,कारतूस ,ट्रेलर में लदे 27 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर राजू सिंह के नेतृत्व में शनिवार को रामनगर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गौ-तस्करी करने करने वाले तीन अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 ट्रेलर व उसमें लदे 27 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया है । घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि शनिवार 17 मई को रामनगर पुलिस टिम ने भीटी चौकी क्षेत्र में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रेलर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय वाहन को तेज गति से भगाते हुए बंदरगाह की ओर मोड़ दिया जिनका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया। बंदरगाह के पास रास्ता अवरुद्ध देखकर ट्रेलर खड़ी कर उसमें से चार व्यक्ति कूदकर झाड़ियों की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया। इस दौरान एक आरोपी ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें हमलावर के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी की पहचान आरिफ पुत्र भूरा (निवासी घेर मर्दान खां, थाना कोतवाली, जनपद रामपुर, उम्र लगभग 27 वर्ष) के रूप में हुई। उसे तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया वहीं दो अन्य आरोपी गुलफाम पुत्र कल्लन (निवासी खेमपुर रसूलपुर, थाना स्वार, जनपद रामपुर, उम्र 28 वर्ष) तथा शादाब पुत्र मुन्ना (निवासी घेर नज्जू खां, थाना गंज, जनपद रामपुर, उम्र 32 वर्ष) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया एक अन्य आरोपी मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा तस्करों के कब्जे से बरामद ट्रेलर वाहन की जब तलाशी ली गई तो उसके निचले हिस्से में बड़ी ही कुशलता से छिपाकर ले जाए जा रहे 27 गोवंशीय पशु पाए गए। सभी पशुओं को तत्काल सुरक्षित बाहर निकालते हुए उनकी देखभाल एवं संरक्षण हेतु कपसेठी स्थित गौशाला भेजवाया गया है। इस संबंध में रामनगर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे पुलिस की नजरों से बचने के लिए ट्रेलर के ऊपरी हिस्से में आलू की बोरियाँ लाद देते हैं, ताकि पुलिस को लगे कि सब्जियां जा रही है और हमारी गाड़ी न रोके जबकि ट्रेलर ट्रक के निचले हिस्से में गोवंशीय पशुओं को छुपाकर वध हेतु तस्करी कर बिहार ले जाते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ,उ0नि0 अमीर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा उ०नि० आदित्य राय चौकी प्रभारी भीटी
उ0नि0 श्री अनिल राजपूत उ0नि0 पंकज कुमार मिश्रा उ0नि0 नितेश कुमार हे0का0 गणेश जी हे0का0 रविन्द्र सिंह
का0 गौरव भारती का० शैलेन्द्र सिंह का० संदीप सिंह का0 राहुल सिंह का० रणधीर गौड़ शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button