Chandauli News : चन्दौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर अपराधी को घटना के अंजाम देने से पूर्व ही पांच पिस्टल व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

चन्दौली । श्री पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, डॉ. ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में श्री आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निकट पर्यवेक्षण में, अनिरुद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह मय हमराह व हरिनारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु के दौरान एक अभियुक्त को पांच अवैध पिस्टल व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है। बताया गया की दिनांक 02.07.2024 को थाना चंदौली पुलिस व सर्विलांस/स्वाट टीम को मुखविर से सूचना मिली कि जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास में एक व्यक्ति एक काले पिठ्ठु बैग के साथ खड़ा है जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है, उपरोक्त सूचना पर गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक चंदौली व हरिनारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट मय हमराह द्वारा जगदीशसराय ओवर ब्रिज की ओर आगे बढे संदिग्थ व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास करने लगा मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान राजू यादव पुत्र कमला यादव नि0 अमहर थाना बड़ेसर जनपद -गाजीपुर के रूप में हुई। जिसके कब्जे से 05 पिस्टल, 05 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 152/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसके कब्जे से बरामद पिस्टल खंडवा,मध्य प्रदेश से कम मूल्य पर खरीद कर वाराणसी,चंदौली व आसपास के जनपदों में अधिक मूल्य पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेता हु। आज भी चंदौली में किसी व्यक्ति को तमंचा बेचने के लिए इंतजार ही कर रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम श्री गगन राज सिंह प्र0नि0 चन्दौली श्री हरिनारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट
उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिह हे0का0 सहजान्नद चौधरी हे0का0 संतोष कुमार हे0का0 बिजेन्द्र सिंह हे0का0 प्रीतम कुमार हे0का0 रामानन्द यादव हे0का0 राणा प्रताप सिंह हे0का0 देवेन्द्र सरोज
हे0का0 आनन्द सिंह हे0का0 मन्टू कुमार सिंह का0 नीरज कुमार मिश्रा का0 मनीष कुमार प्रसाद का0 गणेश तिवारी का0 सन्दीप कुमार का0 मनोज कुमार यादव शामिल रहे ।