Varanàsi News : बड़े ही धूमधाम से काशी की धरती पर अखिल भारतीय गोवर्धन पूजनोत्सव मनाया जाएगा : विनोद यादव गप्पू

वाराणसी । गोवर्धन धाम के विशाल मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गोवर्धन श्री सम्मान आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री धर्मेंद्र यादव सांसद आजमगढ़ , सर्वश्रेष्ठ सांसद सम्मान एवं मुख्य वक्ता के रूप में राज्यमंत्री ,खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र प्रभार श्री गिरिश चंद्र यादव जी ,विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ,विशिष्ट अतिथि श्री अशोक यादव अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय व प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महा सभा होंगे । 30 अक्टूबर बुधवार को गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव ,गप्पू ने गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा । उन्होंने कहा कि इस बार एक नवंबर को 5244 वा,गोवर्धन पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा जिसमें हथुआ मार्केट चेतगंज से आरम्भ होने वाली विशाल शोभा यात्रा साय: पांच बजे गोवर्धन धाम पर पहुंच कर जनसभा में परिवर्तित हो जाएगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री विनोद यादव गप्पू द्वारा किया जायेगा ।समिति द्वारा बताया गया कि समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए उल्लेखनीय योगदान हेतु 10 विशिष्ट लोगो को गोवर्धन श्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जिसमें 1 शोध के क्षेत्र में डॉ राम भरोस यादव , न्यायिक क्षेत्र में डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव ,विधि क्षेत्र में श्री हरिदास यादव अधिवक्ता , प्रशासनिक क्षेत्र में चन्दना यादव,समाजसेवा में स्वामी रमेशानंद सरस्वती , चिकित्सा क्षेत्र में डॉ विजय यादव , शिक्षा में ई, गौरव यादव , खेल में बच्चे लाल यादव ,राष्ट्रीय पहलवान , व्यापार में मुन्नू यादव , अति उल्लेखनीय कार्य में श्री रामसेवक यादव कोच एन, आई, एस एवं अलखनाथ यादव सामाजिक प्रतीक सम्मान बनवारी सिंह यदु कवि एवं साहित्यकार होंगे । जनसभा का शुभारंभ ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्री गोपाल जी यादव मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से होगा , जनसभा में यदुवंश लोक विधा बिरहा एवं श्री कृष्ण से जुड़ी मथुरा से आए कलाकारों द्वारा झांकियों की। प्रस्तुति होगी । पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू जी ने बताया कि 1,नवंबर दिन शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से काशी की धरती पर ,अखिल भारतीय गोवर्धन पूजनोत्सव मनाया जाएगा । जिसके क्रम में प्रातः 7,बजे से गोवर्धन धारी का पंचामृत स्नान के साथ 10 बजे तक विधिवत हवन पूजन श्री श्याम बाबू यादव ,भाला व श्री भोला यादव पूजा मंत्री के देखरेख में संपन्न होगा ,जिसके पश्चात 11 बजे हथुआ मार्केट पर काशी के यदुवंशियों की उपस्थिति में समिति द्वारा केशरिया पगड़ी बांधकर स्वागत किया जायेगा ।
उसके पश्चात, विशाल शोभा यात्रा जिसका शुभारंभ श्री अशोक यादव उच्चतम न्यायालय ,प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के द्वारा होकर विभिन्न लाग ,, विमान,जो कि श्री कृष्ण बलराम के जीवन दर्शन पर आधारित, होगा । आगे कतुआपुरा के पहलवानों द्वारा पटा बनेठी,मनरी , लठ्ठबाजी का केआकर्षण प्रदर्शन होगा । वही प्रसिद्ध पहलवान मिट्ठू यादव द्वारा आगे वाली जोड़ी फेरने का प्रदर्शन होगा । शोभायात्रा राम कटोरा , कबीरचौरा ,मच्छोदरी मुकिमगंज, भैंसासुर घाट होते हुए साय: 5 बजे गोवर्धन धाम पर पहुंचेगी । शोभायात्रा के स्वागत में विभिन्न स्थानों पर तोरणद्वार ,महिलाओं द्वारा पुष्पवर्षा एवं स्थानीय यादव बंधुओं द्वारा जगह , जगह पर जलपान एवं माल्यार्पण, अंगवस्त्रम से सम्मान किया जायेगा । शोभायात्रा में मथुरा , वृन्दावन,छत्तीसगढ़,प्रयागराज ,झारखंड की नई झाकियां आकर्षण का केंद्र होगी ।उन्होंने बताया कि जनसभा का शुभारंभ ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्री गोपाल जी यादव मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रज्जवलन से होगा । साथ ही जनसभा में यदुवंश लोक विधा बिरहा एवं श्री कृष्ण से जुड़ी मथुरा से आए कलाकारों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति होगी । पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से श्री प्रकाश यादव ,अशोक यादव ,दिनेश यादव ,जय प्रकाश यादव ,शिववचन यादव , जितेंद्र यादव ,भाला यादव ,विनोद यादव ,प्रवीण यादव , राजेश अहीर ,भोला यादव , विजय यादव , मदन यादव , अशोक यादव , विनीत यादव , विनय यादव , गोपाल यादव , दिलीप यादव , इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।