शिवपुर पुलिस द्वारा जिलाबदर अभियुक्त चन्द्रदीप पटेल उर्फ गोली गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त चन्द्रदीप पटेल उर्फ गोलू पटेल पुत्र शिवलाल पटेल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर सम्बन्धित वाद संख्या 395 / 23 धारा 3(1) उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 जिसे माननीय न्यायालय संयुक्त पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार दि0 4/1/24 से छः माह के लिए में जिला बदर किया गया था । पुलिस ने उसके घर के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम उ0नि0 राम बालक का. मनोज कुमार पाण्डेय शामिल रहे ।