Chandauli News: बलुआ पुलिस ने दो वारण्टी को किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में व विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली तथा रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशानुसार अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 08.04.2024 को थाना बलुआ पुलिस द्वारा दो वारण्टियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वारण्टी संग्राम यादव पुत्र बालरुप यादव नि0 नदेसर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 2862/17 मु0अ0सं0 39/2001 निठालू पुत्र बसन्तू नि0 अगस्तीपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 2358/17 अ0सं0 121/10 धारा 323/504 भादवि शामिल हैं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार मिश्र थाना बलुआ
उ0नि0 अश्वनी राय का0 अरविन्द सिंह यादव का0 आशुतोष पाण्डेय का0 पवन कुमार शामिल रहे ।