उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 56 वी पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 56वीं पुण्यतिथि पर उनके चतुष्पद पुरूषार्थ को स्मरण करते हुए,उनके निर्वाण भूमि, दीन दयाल स्मृति स्थल पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता, हवन एवम भजन का कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य आत्मा की शांति के लिए काशी के प्रकांड विद्वान श्री काशी नाथ शुक्ला जी की पुरोहित्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण मिश्र,एवं सभी पदाधिकारियों ने किया।
स्वास्थ शिविर में लगभग चार सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें सरकारी पी. एस. सी. के डाक्टर गण, आलोक हॉस्पिटल के डॉक्टर गण,द्वारा सामान्य परीक्षण कर विभिन्न रोगों के निदान के विषय में बताया गया। सेंटर फॉर साईट आई हॉस्पिटल के -सेंटर द्वारा आंखों का कम्प्यूटर से परीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय राजघाट क. वी. कबीरचौरा वारा, न्यू जय हिंद पब्लिक स्कूल, क. वी. चौक रामनगर, प्र. वी. राजघाट नगर, ज्योति शिक्षा निकेतन, क. वी. वजीदपुर, मच्छोदरी स्मार्ट स्कूल वारा प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय
के 175 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्राथमिक विद्यालय के अंजनी यादव -को प्रथम ,राधिका सोनकर को द्वितीय, रिया धीरव को त्रितीय स्थान प्राप्त किया गया ।अक्षय, दक्षिता को विशेष पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता के संयोजन संदीप मिश्रा ने किया तथा निर्णायक संजय चौधरी व आचार्य किशोर जी महाराज थे। इस अवसर पर राजन तिवारी, अवनीश तिवारी जी, श्रीजन फाउंडेशन की माया देवी जी, यूएसएस फाउंडेशन के शशि शंकर जी, प्रदीप सोनी दीनदयाल कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने दीनदयाल की दृष्टि अंत्योदय,मंत्र अन्त्योदय रहा है। उन्होंने यह बताया कि केवल भौतिक सुख से किसी को शांति मिलती है। राष्ट्र और राज में अंतर है राज सत्ता का प्रकटीकरण है जबकि राष्ट्र संस्कृति का उद्घोषणा करती है। जिंदा शहर बनारस है कि उद्घोषणा करने वाले शहर में दीनदयाल जी नि: स्वांस होने के बाद आज उनके विचारों से संचालित सरकार गरीबों को घर, बिजली, गैस,पानी, राशन सभी कुछ नि:शुल्क दे रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मिश्र ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान की स्थापना अटल जी की प्रेरणा से तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कलराज मिश्र जी ने संघ के वरिष्ठ प्रचारक शिवकुमार अस्थाना जी के नेतृत्व में किया। इस प्रतिष्ठान द्वारा पत्रिका का प्रकाशन किया 26से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन किया यह वही संस्थान है जिसने अयोध्या में ताला खोलने का आदेश देने वाले न्यायाधीश कृष्ण मोहन पांडेय द्वारा राम जन्मभूमि होने का एक प्रमाण है उसी पर आज भगवान श्री राम का मंदिर बनना सफल हो सका।
कार्यक्रम में राजन तिवारी विरेंद्र तिवारी अवनीश संजय सिंह ने भगवान राम पर अपनी विभिन्न गानों से लोगो को गुदगुदाया
कार्यक्रम का सफल संयोजन शशि प्रकाश मिश्र के दिशा निर्देश में हेमंत राज ने किया। इस कार्यक्रममें , हिमांशु दुबे, सत्यम सेठ, हेमंत सेठ,विशाल राज, अमित सिंह, पीयूष जी, उत्कर्ष, विकास प्रजापति, शिवम सिंह, सत्यम पांडे, आशुतोष दुबे, विकास, विनय, रोहित, अंकित का विशेष योगदान रहा।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button