Ghazipur : मोक्षदायिनी मां गंगा फाउंडेशन द्वारा चीतनाथ घाट पर भव्य मां गंगा आरती का आयोजन

गाजीपुर, 11 नवंबर 2024। मोक्षदायिनी मां गंगा फाउंडेशन के तत्वावधान में चीतनाथ घाट पर भव्य मां गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने श्रद्धा से मां गंगा के श्रीचरणों में वंदना की।
इस आरती के मुख्य जजमान श्री संजय राय सपत्नीक शामिल हुए। उन्होंने अपने पुत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस विशेष आरती का आयोजन किया। उनके पुत्र वर्तमान में स्विट्ज़रलैंड की मर्चेंट नेवी कंपनी में कार्यरत हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में सीओ सिटी श्री सुधाकर पांडेय, शहर कोतवाल श्री दीनदयाल पांडेय, ट्यूबवेल डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री राहुल अग्रहरी, उनकी पत्नी श्रीमती मधु अग्रहरी, श्रीमती उषा देवी, श्रीमती रूबी आनंद, श्रीमती दिव्या ज्योति आनंद, श्रीमती शालिनी आनंद, और मिसेज इंडिया 2024 मधु यादव जैसी प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के व्यवस्थापक शंकर पाण्डेय, अध्यक्ष नितिन आनंद अग्रहरी, राजेश कुमार शर्मा, सचिव स्वप्निल राय, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, सुयश, और शाश्वत आदि का विशेष योगदान रहा।
4o