उत्तर प्रदेशवाराणसी
काशीद्वार में 7 गांवों की आंशिक जमीन अधिग्रहण के बावजूद समस्त जमीनों के क्रय विक्रय व अन्य प्रयोजनों पर रोक से किसानों में आक्रोश

वाराणसी । पिंडरा तहसील के सात गांवों जिसमे पूरा रघुनाथपुर,कैथौली,समोगरा,पिण्डरा, बेलवा बहुतरा, बसनी के किसान अपनी जरूरतों के लिए जमीनों के क्रय विक्रय आदि कार्यों के लिए तहसील का चक्कर लगा रहे है।उन्हे कई महीनों से जिलाधिकारी का आदेश नही आ रहा है यही बताया जा रहा है जबकि अधिग्रहण के लिए चिन्हित जमीनों का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।किसानों ने कहा कि इसके बावजूद अन्य जमीनों पर क्रय/बिक्रय, दान, लीज,दफा 80 में कन्वर्जन लगभग एक वर्ष से रोक लगी हुई है जिससे हमलोगों को अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिए घोर संकट का सामना करना पड़ रहा है।