राष्ट्रीय
पुलिस कार्यालय के सामने युवक ने अपने हाथ का नस काट कर आत्महत्या करने का किया प्रयास

बीकानेर । पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पारिवारिक कलह से ऊब कर एक युवक ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली खबर के अनुसार बंगला नगर निवासी गणेशाराम पुत्र जेठाराम जाट ने देर रात एसपी ऑफिस के सामने पहुंचकर अपने हाथ की नसें काट लीं। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायल को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस को युवक की जेब से एक कागज मिला है, जिसमें उसने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए ये कदम उठाने का फैसला किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।