उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : धानापुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक गौ तस्कर को किया गिरफ्तार

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में पशु तस्करी की रोकथाम व पशु तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना धानापुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नगवा चोचकपुर पीपा पुल से कुछ लोग गोवंशो को लाद कर वध हेतु बिहार की तरफ ले जा रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जमनिया रोड सकरारी पर चेकिंग के दौरान सामने से आ रही मारूति डिजायर चालक को रोकने का प्रयास किया गया तो मारूति डिजायर छोड़कर भागने का प्रयास किया पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर चालक को पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुसेन्द्र सोनकर पुत्र स्व0 दुर्बल सोनकर निवासी आगापुर राजापुर थाना सैदपुर कोतवाली जनपद गाजीपुर के रुप में हुई। मारूति डिजायर को चेक किया गया तो के अन्दर लदे 02 राशि गोवंश बरामद तथा चेकिंग प्वाइंट से कुछ दुर पहले खड़ी अज्ञात वाहन दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा नजदिक जाकर देखा गया तो पिकअप वाहन जिस पर नम्बर प्लेट नही लगा है को चेक किया गया तो पिकअप पर 07 राशि गोवंश बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 219/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवीही प्रचलित है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि बोलेरो पिकअप पर 07 राशि गोवंश गाय व मारूति डिजायर के अन्दर लदे 02 राशि गोवंश है। जिन्हें हम लोग वध हेतु बिहार ले जा रहे थे। बिहार मे गोवंशों का अच्छा पैसा मिल जाता है जिसमें वाहन मालिक व वाहन तथा चालक एवं गोवंशो को लदवाने वाले व्यक्तियों का अलग-अलग हिस्सा लगाकर आपस मे बाँट लेते हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह थाना धानापुर
उ0नि0 प्रेमशंकर यादव उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय
उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार हे0का0 परमात्मा पाण्डेय हे0का0 संजय सोनकर का0 अमित कुमार यादव शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button