Varanasi : बागेश्वरी देवी प्रांगण में 1 जून से नौ दिवसीय श्री रामकथा का भव्य आयोजन

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 30 मई, अखिल भारतीय सनातन न्यास, जैतपुरा वाराणसी द्वारा आयोजित विश्व कल्याणार्य एवं भारत में सुख समृद्धि एवं राष्ट्रहित के लिए समर्पित नौ दिवसीय मानस नवाहन पारायण यज्ञ एवं श्री रामकथा संगीत में पूज्य संत पातालपुरी पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित श्रीमद् जगतगुरु नरहरया नंद दद्वाराचार्य बालक देवाचार्य महाराज काशी के श्री मुख से हम समस्त भक्तजन श्री रामकथा का श्रवण करेंगे। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु दिनांक 1 जून 2025 दिन रविवार को सुबह 7:30 बजे भव्य कलश शोभायात्रा जैतपुरा स्थित मां बागेश्वरी देवी के प्रांगण से जैतपुरा, नागकुंआ, डिगिया प्लाट, राजापुरा होते हुए गोपाल बाग कॉलोनी से पुनः कथा स्थल पर जाकर संपन्न होगा। इसमें 101 सौभाग्यवती महिलाएं अपने सिर पर कलश, नारियल लेकर चलेंगे तथा डमरू दल के भक्तगण तथा बच्चे महिलाएं पुरुष राम नाम का संकीर्तन एवं सनातन धर्म की जय, प्रभु श्री राम की जय, हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए चलेंगे। कथा के मुख्य यजमान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय जायसवाल अपनी धर्मपत्नी डॉक्टर पुष्पा जायसवाल के साथ पोथी लेकर चलेंगे। इस अवसर पर पूज्य संत जन द्वाराचार्य मानस मर्मज्ञ बालक देवाचार्य महाराज की उपस्थित रहेंगे तथा सायंकाल 7:00 बजे कथा पंडाल में पूज्य संतों के कर- कमलों द्वारा कथा का शुभारंभहोगा। दीप प्रज्वलन के माध्यम से कथा का विधिवत शुभारंभ होगा। कथा के दसवें दिन कथा पंडाल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए डॉ अजय जायसवाल, रविशंकर सिंह, विष्णु गुप्ता, जयशंकर गुप्ता, रवि प्रकाश जायसवाल, राजेश सेठ, प्रमोद यादव ‘मुन्ना’, सुजीत जायसवाल, वतन कुशवाहा, किशोर सेठ ने काशी की समस्त धर्म प्राण जनता से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में आप सभी भक्तगण सपरिवार शामिल होकर पुण्य के भागी बने।