उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: मां के जयकारे से गूंज उठा मंदिर परिसर , लक्ष्मी मंदिर में भारी भीड़

वाराणसी । चैत्र नवरात्र के नवमी तिथि पर बुधवार को मां सिद्धदात्री के दर्शन पूजन के लिए आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। शहर के प्रमुख छोटे-बड़े देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन कर भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया। इसी क्रम में लक्ष्मी कुंड स्थित लक्ष्मी मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ रही। वही दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र के गोलघर स्थित मंदिर पर महिलाओं की ज्यादा भीड़ रही। मां की उपासना कर भक्तों ने पुण्य-लाभ का आशीर्वाद मांगा। भक्त ने भोर से ही माता के दर्शन को खड़े रहे। मंदिर का पट खुलते ही पहले मां के जयकारे लगे उसके बाद दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया।