New Delhi: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने युवाओ को 30 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा किया

नई दिल्ली । राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार को आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवा न्याय के लिए पांच बड़ी गारंटी दीं. राहुल गांधी ने केंद्र में पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की. राहुल गांधी ने युवाओं, गरीबों व अन्य तबकों के लिए पार्टी के प्रस्तावित कदमों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी क्या करने जा रही है? सबसे पहला कदम, हमने गिनती की है- हिंदुस्तान में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं । मोदी जी इनको भरवाते नहीं है. भाजपा इन्हें भरवाती नहीं है. सरकार में आने के बाद एकदम पहला काम होगा कि यह 30 लाख सरकारी नौकरियां हम दे देंगे । उन्होंने कहा कि, ‘‘ये पांच ऐतिहासिक काम हैं युवाओं के लिए 30 लाख खाली पद भरना, पहली नौकरी पक्की करना, पेपर लीक से मुक्ति, गिग कर्मियों के लिए सामाजिक सुरक्षा व ‘युवा रोशनी’ के तहत जिलों में स्टार्ट अप के लिए 5,000 करोड़ रुपए ये हम आपके लिए करने जा रहे हैं.राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा-पत्र में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी देने का वादा किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘आदिवासियों की जल, जंगल की लड़ाई हमारी लड़ाई है. आपके साथ हम खड़े हैं । राहुल गांधी ने कहा कि, ”पिछले दस साल के अन्याय-काल को भयंकर बेरोजगारी संकट से समझा जा सकता है. इस अन्याय-काल ने लाखों शिक्षित और महत्वाकांक्षी युवाओं को अपना आर्थिक भविष्य बेहतर बनाने या राष्ट्र निर्माण में योगदान देने से वंचित कर दिया है. हम युवाओं के लिए ऐसे कदम उठाएंगे जिससे कि हर युवा अपना भविष्य सुरक्षित करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सक्षम होगा ।
‘