Varanasi : नाबालिग लड़की को बहलाफुसला कर ले जाने वाला अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । नाबालिग लडकी को बहला फुसला कर ले जाने वाले अभियुक्त को आदमपुर पुलिस ने काशी रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार । बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सूरज पुत्र कैलाश डोम निवासी A 36/2 हरिजन बस्ती, थाना आदमपुर, कमि० वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष को काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न0 02 से समय 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि अभियुक्त सूरज द्वारा वादिनी की पुत्री उम्र 14 वर्ष को बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम म०उ०नि० नेहा नायक थाना आदमपुर उ०नि० प्रशांत कुमार बंधु उ०नि० अजीत मौर्या शामिल रहे ।