Chandauli News: मतदान के दिन चंदौली जिला प्रशासन अर्लट मोड पर,मतदानकर्मी को मतदान व उनके स्वास्थ को लेकर दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश

चन्दौली । लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चन्दौली श्री निखिल टी.फुंडे व डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली सहित जनपद के सभी अधिकारी शाम व रात्री के समय क्षेत्र के मतदेय स्थानों पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा मतदान केंद्र का हाल जाना ।सभी अधीकारियों द्वारा बूथ का निरीक्षण करने के साथ भीषण गर्मी में मतदान कर्मियो के साथ मतदान के दिन जुटने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए छाया, प्याऊ, शौचालय, कमरों में लगे पंखों, विद्युत प्रकाश आदि के बारे में जानकारी ली। तथा मतदान कर्मियो निर्देश दिया गया की यदि किसी भी कर्मी का स्वास्थ्य ठीक नहीं लगे तो उपचार तत्काल करें। स्थिति नियंत्रण में बाहर जाता देख कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित करें।

इसमें किसी तरह की कोताही या लापरवाही नहीं बरते । गर्मी को देखते हुए समय-समय पर ओआरएस का घोल लेते रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्दौली श्री निखिल टी.फुंडे ने मतदान कर्मियो से कहा कि बूथों पर जहां मतदान स्थल बनाए गए हैं, वहां निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तथा उन्होंने ड्यूटी पर लगे अधिकारियों और कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। डीएम ने मतगणना को लेकर की जा रही समस्त व्यवस्थाओं को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने मतदान के दिन लगे मतदान कर्मियों एवं पुलिस फोर्स तथा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों में जोश भरते हुए सजगता के साथ टीम भावना से अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम तक पहुंचाने की नसीहत दी।
तथा चुनाव के समय अत्यधिक गर्मी को देखते पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने मतदान स्थलों मतदान कर्मियों एवं पुलिस फोर्स तथा पैरा मिलिट्री फोर्स के स्वास्थ के लिए स्थापित किये गये छाया, पानी, कूलर, पंखे, दवाइयों के साथ ही आपातकालीन उपचार के लिए मिनी आईसीयू का भी जायजा लिया तथा मतदान स्थलों मतदान कर्मियों एवं पुलिस फोर्स सदस्यों को आवश्यक दवाइयों से युक्त मेडिकल किट को भी देखा तथा सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया की उनके क्षेत्र मे पड़ने वाले सभी मतदान स्थल पर मतदान कर्मियों को गर्मी को देखते हुए ठंडा पानी, आम पना /छाछ वितरित करना भी सुनिश्चित करें ।जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के आखरी चरण में होने वाले मतदान को भयमुक्त, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु जनपद के मतदान केन्द्रों में की गई पर्याप्त सुदृढ़, सुरक्षा व्यवस्था को परखने हेतु जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) व अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी,क्षेत्राधिकारी के अलावा समस्त थाना प्रभारी द्वारा मतदान स्थलों पर भ्रमण किया गया एवं सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है एवं सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे है ।