उत्तर प्रदेशवाराणसी

 Varanasi News: खेल अध्यापक के पद पर कार्यरत राम आशीष यादव बने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के रेफरी

    वाराणसी । फ़िज़िकल एजुकेशन कॉलेज नोएडा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में 27 से 31 मार्च तक आयोजित होने जा रहे अंडर-20 तथा अंडर 15 बालक बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी जिले के लिए गौरव की बात है । वाराणसी से पहली बार कोई राष्ट्रीय रेफरी नियुक्त किया गया है। ग्राम बर्थरा खुर्द, चौबेपुर वाराणसी निवासी श्री उमा शंकर यादव के सुपुत्र राम आशीष यादव को राष्ट्रीय रेफरी बनाया गया हैl इस उपलब्धि के लिए सभी बनारस कुश्ती प्रेमियों भारतीय कुश्ती संघ का धन्यवाद आभार किया। राम आशीष यादव वर्तमान में आयोग द्वारा चयनित होकर जिला पंचायत इंटर कॉलेज सैफई इटावा उत्तर प्रदेश में खेल अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। राम आशीष गुरु राम बचन अखाड़ा बजरंग नगर में अभ्यास करके राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं। ये वर्तमान में उत्तर प्रदेश स्कूल कुश्ती टीम के मुख्य चयनकर्ता भी हैं। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखकर द्वारिका माई चैरिटि संस्थान द्वारा पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया गया है। राम आशीष यादव को राष्ट्रीय रेफरी बनाए जाने पर उनके गांव बार्थरा खुर्द चौबेपुर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का ताता लगा रहा बजरंग नगर व्यामसले के कुश्ती प्रशिक्षक रामबचन यादव पूर्व उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर तिवारी कुश्ती प्रशिक्षक राम सज्जन यादव रेलवे में कार्यरत लाल जी पहलवान आदि लोगों ने बधाइयां दी साथ ही वाराणसी कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह “रानू” ने वाराणसी कुश्ती संघ की तरफ से उन्हें बधाई दी।

    Advertisements

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button