Varanasi : पैसे के लेन-देन के फ्राड के आरोप में दो अभियुक्तगण को चेतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में चेतगंज पुलिस टीम द्वारा विभिन्न धाराओं से संबंधित वांछित अभियुक्तगण मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी वार्ड नं0 8 गोलाबाजार खेतासराय थाना खेतासराय जिला जौनपुर व एक अभियुक्ता को दिनांक 09.जून को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम चेतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा
उप०नि० रणजीत कुमार श्रीवास्तव का० सुन्दरम पाण्डेय
म० का० अजय लक्ष्मी शामिल रहे ।