Chandauli News: पेशी के दौरान न्यायालय से फरार अभियुक्त व 25 हजार रूपए का इनामिया को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली । न्यायालय मे पेशी के दौरान हाथ धोने के बहाने हाथ छुड़ा कर भागने वाला को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को मुगलसराय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्त पर अपहरण
,बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत था । फरार उक्त अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 25 हजार रूपये/- पुरस्कार की घोषणा की गई थी । घटना के संबंध में बताया जाता है की
अभियुक्त हैदर उर्फ गोलू पुत्र स्व० महबूब निवासी वार्ड न0 11 संजय नगर थाना व जिला चन्दौली जिस पर अपहरण बलात्कार से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत था तथा अभियुक्त जेल मे निरूध्द था । दिनांक 28.08.2023 को स्पेशल जज पाक्सो एक्ट न्यायालय में पेशी हेतु ले जाते समय पेशाब कर हाथ धोने के बहाने हाथ झटक कर भीड़-भाड का फायदा उठा कर पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त फरार हो गया था। जिस पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी। अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रूपये की इनाम की घोषणा की गयी थी। बता दे की पुलिस अधीक्षक, चन्दौली के निर्देसानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अ0पु0अ0 चन्दौली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली के नेतृत्व में दिनांक 24.04.2024 को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 235/23 धारा 223/224 थाना व जनपद चन्दौली में वांछित व पुरस्कार धोषित (25 हजार इनामिया) अभियुक्त हैदर उर्फ गोलू पुत्र स्व0महबूब निवासी वार्ड नं0 11संजय नगर थाना व जिला चन्दौली को समय 08.30 बजे मुगलसराय स्टेशन के पास जिला चन्दौली से गिरफ्तार कर अग्रिम व विधिक कार्यावाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम नि0 श्री गगन राज सिंह
उ0नि0 श्री अमित कुमार मिश्रा
- का0 विजय कुमार शामिल रहे ।