Varanàsi : भूकंप में मृत् तिब्बतियों की आत्मा की शांति के लिए 108 दीप जलाकर की गई पूजा , घायल तिब्बतियों के लिए की गई कामना

वाराणसी । सारनाथ केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में बुधवार को छात्र कल्याण समिति के तत्वाधान में तिब्बत में आये भूकंप में मृत दर्जनों तिब्बतियों
के लिए दीप जलाए गए। इसके साथ ही घायलों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। छात्र कल्याण समिति के अध्यक्ष सेरिंग ताशी के नेतृत्व में अतिशा हाॅल में बुधवार की शाम सात बजे से दलाई लामा के चित्र पर खाता अर्पित किया गया। इसके बाद भूकंप में मृत तिब्बतियों की आत्मा की शांति के लिए 108 दीप जलाकर पूजा की गई।
इसके बाद दो मिनट का माैन रखा गया। अध्यक्ष सेरिंग ताशी ने बताया कि कर्नाटक के ताशी लहुनपो बौद्ध मठ से दलाई लामा ने तिब्बत में आए भूकंप में मृत तिब्बतियों के लिए दुख जताया है। भूकंप में लगभग 126 तिब्बतियों की मौत हुई व 130 से अधिक तिब्बति घायल हो गए हैं। इसमें तिब्बती महिला समिति व तिब्बती यूथ कमेटी का सहयोग रहा। इस दौरान कुलपति प्रो. वांगचुक दोरजे नेगी, भिक्षु डॉ. नवांग तम्फेल, भिक्षु दावा नोरबू, तेनजिंग नोरबू, खेंपो डाकपा संगेय सहित दर्जनों लोग माैजूद रहे।