Varanàsi : पंचायती प्रधान संगठन द्वारा स्व महावीर दत्त शर्मा की 16वीं पुण्यतिथी पर की श्रद्धांजलि अर्पित

वाराणसी। दिनांक 5 दिसंबर, राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन द्वारा आज रसूलपुर स्थित पंचायत भवन सभागार में संगठन के संस्थापक स्व महावीर दत्त शर्मा की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समस्त ग्राम प्रधानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके महान योगदान को स्मरण कर शत-शत नमन किया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्व महावीर दत्त शर्मा ने ग्राम प्रधानों के अधिकारों की रक्षा एवं उन्हें उनके 29 विभागों के अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी संघर्षशीलता और सेवा भावना आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके प्रयासों से ग्राम सभाओं को कुछ महत्वपूर्ण विभागों के अधिकार प्राप्त हुए।
राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने ग्राम प्रधानों की लड़ाई लड़ते हुए जो मार्ग प्रशस्त किया, उसी पर चलकर हम सभी उनके सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका त्याग और संघर्ष हम सबके लिए आदर्श है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से में जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महामंत्री मधुबन यादव, प्रवक्ता राजेश, उपाध्यक्ष शकील अहमद, उदय प्रताप सिंह, बेचू राम चौहान, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल, महेश सिंह, लाल बहादुर पटेल एव प्रधान रामसूरत यादव, गगन सिंह, शिव कुमार राजभर, प्रवीण सिंह, सोनू सिंह, कैलाश यादव, घनश्याम यादव, संजय यादव सहित अन्य प्रधान सदस्यगण उपस्थित रहे।