Varanasi News: लाठी डंडे से वारकर रमेश राम हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफतार , अन्य की तलाश जारी

वाराणसी । चोलापुर पुलिस ने दलित बस्ती में रमेश राम की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नेहियां गांव के गोपीचंद उर्फ किशन और राहुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त दो डंडे बरामद किए हैं। चोलापुर थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के अनुसार दो और आरोपियों की तलाश है। बता दे की चोलापुर थाना क्षेत्र के नेहियां गांव की दलित बस्ती में रविवार रात रमेश राम ने सड़क किनारे अपनी बस्ती के ही कुछ लोगों के बैठने का विरोध किया था। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। आरोप है कि कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के राहुल, रोहित, विकास और गोपीचंद लाठी-डंडे से लैस होकर रमेश के घर आए और मारपीट शुरू की। रमेश, उसका भाई ज्वाला और पुत्र जितेंद्र व मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर रमेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।