Varanàsi : महाकुंभ 2025 की दिव्यता पर विश्व अचंभित, मोदी-योगी नेतृत्व की प्रशंसा: अजीत सिंह बग्गा

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़
वाराणसी। दिनांक 15 जनवरी, महाकुंभ 2025 की दिव्यता, भव्यता को आज सारा विश्व देखकर अचंभित हैं, मोक्ष की प्राप्ति के लिए अध्यात्मिक क्षेत्र से ही नहीं बल्कि सिने जगत, उद्योग जगत के अलावा दुनिया भर के बड़े-बड़े हस्तियां कुंभ की भव्यता देखकर अचंभित हैं वहीं इस सब के पीछे मोदी-योगी के नेतृत्व की सराहना कर रहे हैं। उक्त बातें सिगरा स्थित आवास पर एक प्रेसवार्ता के दौरान व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा ने कहीं।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में संतों द्वारा मुस्लिमों के प्रवेश के निर्णय पीछे सनातन परंपरा को शुद्ध रखने तथा सुरक्षा हो सकता है जो उचित भी है, इसे देश के मुस्लिमों को भाईचारा क़ायम रखने के लिए स्वागत एवं सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में काशीवासियों सुगमता पूर्वक दर्शन एवं दैनिक दर्शानार्थी के पास नवीनीकरण का समर्थन करते हुए कहा कि शासन- प्रशासन को काशीवासियों के रोजाना दर्शन में आ रहे समास्यायों पर ध्यान देना चाहिए, उनके लिए अलग से दर्शन की व्यवस्था करनी चाहिए।