Varanasi News: होली हास्य विशिष्ठ कवि सम्मेलन 25 मार्च को नमोघाट पर आयोजित

वाराणसी 22 मार्च ।काशी के टाउनहॉल में होने वाला अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ठ कवि सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम के अध्यक्ष श्री अभय स्वाभिमानी एवं महामंत्री श्री आनंद राय एडवोकेट एवं श्री विवेक सिंह एडवोकेट ने कहा कि काशी के टाउन हॉल में होने वाला अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन जो 25 मार्च को भैसासूर घाट रविदास मंदिर के सामने ओपन थिएटर पर आयोजित है उन्होंने कहा कि काशी की मौज मस्ती अल्हड़ पन जिंदा दिल्ली को जिंदा रखने के उद्देश्य अपने ढंग से अनोखा और निराला विगत 25 वर्षों से टाउन हॉल मैदान मैदागिन में परंपरागत रूप से होता रहा है और अब होली मिलन समारोह एवं अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन का भव्यतम आयोजन नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम वाराणसी के तत्वाधान में होली के दिन 25 मार्च को सायं 6:00 बजे से भैसासुर घाट राजघाट रविदास मंदिर वाराणसी के ओपन थिएटर पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संपन्न होगी । उन्होंने बताया कि अपने ढंग से अनोखे व निराले इस अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग के जाने-माने कवि व रचनाकार होलीआना अंदाज में होली पर विशिष्ट प्रकार का कवियों व रचनाओं का रसवादन काशी वासियों को करायेंगे उक्त होली मिलन समारोह में हास्य व व्यंग के जाने-माने रचनाकार बद्री विशाल अनिल आवारा जौनपुरी दिनेश सिंह गुंजन पिसा बनारसी रमेश पांडे मिर्जापुर चिंतित बनारसी राज बनारसी सहित करीब एक दर्जन देश के जाने माने हास्य कवि व रचनाकार होलीआना अंदाज में हास्य व्यंग की कविताओं व रचनाओं का रसवादन कराएंगे पत्रकार वार्ता में श्री विजय कपूर आचार्य पंडित राजेंद्र त्रिवेदी राजू पारस यादव पप्पू दिनेश यादव पप्पू संजय मिश्रा विजय यादव एडवोकेट विनीत यादव दिलीप यादव अम्बरीष सिंह भोला शिवांशु यादव सहित नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम के काफी सदस्य उपस्थित रहे । भवदीय आनंद राय एडवोकेट महामंत्री- नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम वाराणसी ।